गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी राज मार्ग से लेकर जिला कारागार गुरमा मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे वर्षात के पानी से अत्यधिक जल जमाव हो जाने

जहां पैदल महिला पुरुष बच्चों समेत ढेला रिक्सा छोटे दो पहिया वाहनों के लिए आवागमन को लेकर परेशानी बढ़ गई है। जब कि इस सम्बन्ध में रेलवे स्टेशन के विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक पानी की निकासी की व्यवस्था

नहीं की गई। उक्त सम्बन्ध में मास्टर बी सिंह, एस के गुप्ता शिवमुरत यादव नवमी यादव शिवायादव ,राजेश मिश्रा पवन इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से बरसात के पानी निकासी के लिए तत्काल ब्यवस्था कराने की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में रेलवे विभाग के कन्ट्रोल रूम से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था दो दिनों के भीतर निकालने की व्यवस्था करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal