लिलासी/सोनभद्र (प्रदीप कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक के मधुबन ग्राम सभा के बरहपान टोले में फूलमती पत्नी ईश्वरी उम्र लगभग 35 साल ग्राम सभा नगवा दुद्धी सोनभद्र निवासी अपने मायके श्रमदान पुत्र रामजीत के पास छट्टी में बच्चे को बधाई देने आई थी आज नहाने नजदीकी बांध में गयी थी कि अचानक गहरी पानी मे जा पहुंची। जिससे पानी मे डूब गई,कड़ी मसक्कत के बाद गांव के चौकीदार रामप्यारे आदि ने तैर कर लगभग 3 घंटे बाद पानी से शव को बाहर निकाला तब तक मौके पर ही मौत हो चुकी थी,मृतक के तीन बच्चे थे,सूचना सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान बर्फिलाल तथा पूर्व बीडीसी नंदू प्रसाद ने सेलफोन पर थाना दुद्धी को सूचना दी। मौके पर दरोगा डी. एन. द्विवेदी तथा संजय सिंह अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गांव के लोग अशर्फी पूर्व प्रधान,भोला,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal