COVID 19 और योग,अपनी दिनचर्या,स्वस्थ व निरोगी जीवन…

“पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।नव सृजन फाउंडेशन”द्वारा हर वर्ष की भांति covid 19 के इस विषम परिस्थिति में आठ दिवसीय योग शिविर में योग,आयुर्वेद और अपनी प्रकृति का महत्व और उससे होने वाले स्वास्थ्य हित को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना आज के संक्रमित माहौल में प्रत्येक जनों के लिए अति महत्वपूर्ण हैं,इस उद्देश्य की मुहिम में नव सृजन फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रीति जायसवाल जी द्वारा योग के महत्व,स्वास्थ्य हित के साथ प्राणायाम, भ्रामरी आसन,अनुलोम विलोम की शिक्षा अन्य योगासन की शिक्षा अंतराष्ट्रीय योग शिक्षक सागर कन्नौजिया जी द्वारा सेनपुरा पार्क के स्थानीय निवासियों,बच्चों और बुजुर्गों को हर वर्ष की भांति दी गई पिछले वर्ष संक्रमित माहौल में और प्रतिदिन आनलाइन योग की शिक्षा योग शिक्षक सागर कन्नौजिया जी द्वारा दी जाती है और योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए जन जन को योग के माध्यम से स्वास्थ्य हित के लिए जागरूक किया जाता रहा है,इस योग शिविर में संस्था की समस्त महिलाओं रेखा चौरसिया,रश्मि साहू,सारिका गुप्ता,कंचन मिश्रा,सीता साहू,रूपा जायसवाल ने योग शिविर में अपनी सहभागिता देकर योग को अपने नियमित दिनचर्या  में शामिल कर स्वस्थ व निरोगी जीवन बनाने का संकल्प लिया

Translate »