म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना के मूर्धवा बीजपुर मॉर्ग पर जमतिहवा नाला के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हुए बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की गुरुवार की भोर में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अधिक रक्त स्राव के कारण मौत हो गयी।जबकि दूसरे का इलाज रेणुकूट में चल रहा है। म्योरपुर थानां थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अनपरा थानां के बनादह निवासी 28 वर्षीय अशोक पुत्र गोरेलाल और 30 वर्षीय बलविन्दर निवासी डीबुल गंज बाइक से बीजपुर थानां के नेमना गांव जा रहे थे कि जमतिहवा नाला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घायल अशोक को पुलिस म्योरपुर सी एच सी ले आयी ।वहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal