खाद्य सुरक्षा अधिनिमय एवं व्यापारिक उत्पीड़न के खिलाफ व्यापार मंडल ने जनप्रतिनिधियों को सौपा ज्ञापन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम में हुए बदलाव व जिले के व्यापारियों के ऊपर सरकारी विभागी के द्वारा हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांग

सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे व सांसद पकौड़ी लाल कोल को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कोरोना के कारण व्यापार पूरी ठप्प रहा और उसके बाद मौसम की मार से व्यापारी पूरी तरह से टूट चुका है उसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा बिल

बकाया पर लाइन कटौती का अभियान बिजली विभाग द्वारा चलाया जाना उचित नही है। कोरोना काल के दौरान व्यापारियों को जीएसटी में समय से रिटर्न्स न जाने पर पेनाल्टी चार्ज किया जा रहा है ऐसे भी सरकार को तत्काक प्रभाव से रोकने एवं 3 माह का समय दिया जाना चाहिए। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल ने कहा कि जिले में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा व्यापारियों का शोषण किया जा रहा हो जिस पर रोक नही लगी तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा। युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कोरोना काल के कारण खाद्य एवं औषधि विभाग, श्रम विभाग,बाट माप विभाग के द्वारा लाइसेंस जारी व नवीनीकरण किया जाता है जिसकी समय सीमा दिसंबर तक किया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला महामंत्री राजेश बंसल,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल,युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल,आईटी सेल अध्यक्ष अजय केशरी मौजूद रहे।

Translate »