-सामाजिक कार्यकर्ता विजय पांडेय ने उठाई मांग
ओबरा (सतीश चौबे): नगर पंचायत के विस्तारीकरण क्षेत्र सेक्टर नौ, न्यू कालोनी, श्रीराम नगर आदि की प्रमुख समस्याओं को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य विजय कुमार पांडेय ने अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपकर निदान की अपेक्षा की।
मांगों के बारे में विजय पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से लगे उत्तर दिशा में स्थित कालोनियों में साफ-सफाई और नियमित कूड़े का निस्तारण, कार्यालय के निकट एई कालोनी और पीजी कॉलेज रोड के मध्य चारों ग्राउण्ड में फलदार व छायादार ट्री गार्ड सहित वृहद पौधरोपण, सेक्टर नौ निगम कालोनी और बीएचएल कालोनी की जाम नाली की सफाई, सेक्टर नौ के सभी थर्ड टी और सेकेंड टाइप के आवासों के सामने ग्राउंड से लगे कई स्थानों पर कूड़ेदान का निर्माण, सेक्टर नौ के सभी ग्राउंड और आवासों के निकट पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, सेक्टर नौ के द्वितीय 94 से लेकर द्वितीय 154 तक बनी नाला ढकना, सेक्टर नौ के एफएच थ्री के दोनों तरफ के आवासों के सामने ग्राउंड में वृहद पौधरोपण और साफ सफाई, सेक्टर नाइन बी में साफ सफाई की जाए, न्यू कालोनी में काशी मोड़ बैजनाथ यादव के घर से लेकर कालोनी के बीच की जर्जर सड़क का निर्माण, जल निकासी, नाली निर्माण, साफ सफाई और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए, सेक्टर नौ श्री राम कालोनी में नाला, नाली, सड़क, पौधरोपण, साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था की जाए,न्यू कालोनी, श्री राम नगर, ओम चौराहे से श्री राम तिराहा होते हुए सम्पूर्ण विस्तारी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और जरूरी स्थानों पर नए हैंडपम्प लगाएं जाए और प्राथमिकता के आधार पर पुराने हैंडपम्पों की मरम्मत आदि शामिल है। विजय पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष श्रीवास्तव, विवेक मालवीय, अजय दुबे, झगड़ू राम, विनय पाठक, चन्द्र शेखर मौर्य, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।
कार्रवाई का भरोसा दिया ईओ ने
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने कहा कि मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
..