बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान दिवस पर 50 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की

रूबी राज सिन्हा

लखनऊ।बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान दिवस पर 50 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। बताते चले कि 14 जून रक्तदान महादान और समाज के लिए एक रक्तदान दिवस पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने अभियान चलाया जिसके अंतर्गत 50 से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की।

अगर उन्होंने जीवन में कभी भी किसी को रक्त देकर किसी की जान बचाई है तो बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का मानना है कि आप हैं समाज के रियल हीरो और हम करेंगे आप को सम्मानित
इस मुहिम में 50 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की और फोटो के साथ वह कहानियां शेयर की ,वो घटना बताई कि कब कैसे उन्होंने अपना रक्त देकर उस दो बूंद से लोगों की जिंदगी बचाई ,,,और कुछ लोगों ने इस कोरोनावायरस संक्रमण काल में भी अस्पतालों में जाकर मास्क लगाकर ब्लड दिया रक्तदान किया,, जिनको निसंदेह हम समाज का रियल हीरो कह सकते हैं।

जिसकी फोटो बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के लिए सम्मान और गर्व की बात है क्योंकि रक्तदान करना अलग बात है और लोगों को जागरूक करना अलग बात है तो अगर हम रक्तदान के क्षेत्र में रक्तदान ना करके किसी को जागरूक भी कर रहे हैं कि आप रक्त दीजिए और दूसरों की जिंदगी बचाई है दो बूंद जिंदगी के लिए तो यह भी बहुत बड़ी बात है
मैं धन्यवाद करना चाहूंगी सभी लोगों का जिन्होंने इस कोरोना संक्रमण काल में भी रक्तदान करके सोशल नेट पर फोटो सांझा करके बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की इस मुहिम को सफल बनाया
आप लोग सच में समाज के रियल हीरो है हमें आप पर गर्व है।
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के साथ संकल्प लें कि जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करेंगे।

Translate »