सोनभद्र पुलिस ने 15 लाख की हिरोइन बरामद कर दो शातिर तस्कर को भेजा जेल

संजय द्विवेदी

सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने 15 लाख की हिरोइन बरामद कर दो शातिर तस्कर को भेजा जेल।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन मे काशीराम आवास चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार मय हमराही कांस्टेबल शिवचन्द पटेल के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र पेण्डिग विवेचना, रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर होकर पुलिस चौकी काशीराम आवास पर मौजूद था, कि कुछ देर बाद एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव मय हमराही कांस्टेबल रितेश सिंह पटेल, कांस्टेबल हरिकेश यादव, मय सरकारी वाहन UP32 BG 2247 बोलेरो मय चालक का0 हरिकेश यादव, व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी मय हमराह हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव मय वाहन सरकारी UP6478366 टाटा सुमो के चालक हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव के आ गये। हम लोग आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे में बात चीत कर रहे थे कि तभी मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि साहब कांशीराम आवास पार्क गेट के पास 2 व्यक्ति बाइक खड़ा करके हिरोइन बेच रहे है। इस सूचना पे विश्वास करके साथी पुलिस बल को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल मय मुखबिर खास को साथ लेकर काशीराम आवास में बने पार्क की तरफ चल दिये, नजदीक पहुचने पर अपनी अपनी गाडी कालोनी की आड़ मे खड़ी करके पैदल पार्क गेट की तरफ पहुचा कि कुछ दूर पर दो व्यक्ति बाइक के पास हाथ में एक एक प्लास्टिक का थैला लिये दिखाई दिये जिनकी तरफ इशारा कर मुखबिर हट बढ़ गया। नजदीक पहुंचकर दोनो व्यक्तियों को टोका गया तो हम पुलिस बल को देख भागना चाहे कि हम पुलिस बल एक बारगी दबिश देकर पार्क गेट से 15 20 कदम पर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो एक ने अपना नाम बाबा सोनकर पुत्र शिवदास निवासी काशीराम आवास कालोनी राबर्ट्सगंज, दूसरे ने अपना नाम सुखराम बियार पुत्र श्रीराम बियार निवासी मेहुड़ी खुर्द राबर्ट्सगंज बताया तथा भागने के बारे मे दोनो ने अपने हाथ में लिये प्लास्टिक की थैले की तरफ इशारा कर बताये कि साहब इसमे हेरोइन है जिसे हम लोग हेरोइन बेचकर इकट्ठा किये है, पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। इस पर उपरोक्त दोनो
आरोपियो एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानो के बारे में बताया गया तथा बताया गया कि आप लोगो की तलाशी किसी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी द्वारा लिया जायेगा या उनके समक्ष लिया जायेगा। कहो तो चला जाये या यही पर बुलाया जाये। इस पर दोनो व्यक्तियो ने बताया कि यही पर किसी अधिकारी को बुला लीजिये। क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी को अवगत कराया गया उनकी निगरानी में उनके समक्ष हम पुलिस के लोग आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ली गयी तो न होने कोइ नाजायज वस्तु के उपरोक्त दोनो व्यक्तियो का नियानुसार तलाश ली गयी तो बाबा सोनकर के दाहिने हाथ में लिए प्लास्टिक की थैले के अन्दर से एक छोटी पन्नी मे 120 ग्राम हेरोइन व हेरोइन बेचकर कमाये गये 44180 रु नगद तथा सुखराम बियार उपरोक्त के दाहिने हाथ में लिये प्लास्टिक के थैले के अन्दर एक छोटी पन्नी में 30 ग्राम हिरोइन तथा कुल 11000 रूपये जो हिरोइन बेच कर कमाये गये थे, बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियो का उनका यह कृत्य धारा 8/21 N.D.P.S. ACT का जुर्म बताकर समय करीब 8.15 बजे रात्री हिरासत पुलिस में एवं बरामद दोनो व्यक्तियो के पास से हिरोइन कब्जा पुलिस में लेकर बाबा सोनकर उपरोक्त के पास बरामद 120 ग्राम में से नमुना माल हेतु 2 ग्राम तथा सुखराम बियार उपरोक्त के पास से बरामद 30 ग्राम में से 02 ग्राम नमुना माल अलग अलग सफेद पन्नी मे रखकर सभी पन्नीयो का मुंह बन्द कर अलग अलग छोटे बड़े टिफिननुमा डिब्बे में रखकर अलग अलग कपड़े में रखकर सील, सर्वमुहर कर नमुना मोहर तैयार किया गया तथा दोनो के पास से बरामद रु की अलग -अलग नोटो की अलग अलग चिट बन्दी की गयी। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा गया।

बरामदगी का विवरण
बरामदगी कुल 150 ग्राम हेरोइन नाजायज (अनुमानित कीमत लगभग 1500000 /-रुपये) व बाइक सुपर स्प्लेंडर UP64Z 8366 काले रंग (अनुमानित कीमत लगभग 70,000/- रुपये व कुल 55180/- रूपये नकद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. निरीक्षक श्याम बहादुर यादव प्रभारी SOG सोनभद्र
  2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी काशीराम आवास थाना रागंज जनपद सोनभद्र
  3. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र
  4. का0 शिवचन्द्र पटेल थाना रा0गंज सोनभद्र
  5. का0 रितेश सिंह पटेल, SOG टीम सोनभद्र
  6. का0 हरिकेश यादव SOG टीम सोनभद्र
  7. का0 हरिकेश यादव स्वाट टीम सोनभद्र
  8. हे0का0 अरविन्द सिंह स्वाट टीम सोनभद्र
  9. हे0का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम सोनभद्र
Translate »