लोगों के सुचना पर ले गयी चोपन पुलिस
गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन बाजार में रविवार भोर में दो व्यक्ति अलग-अलग दो सौ मीटर की दूरी पर बेसुध एक मोटर साइकिल समेत मिलने से सलखन बाजार में सनसनी फ़ैल गई। लोगों के सुचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को उठा ले गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार सलखन मुख्य बाजार में अलसुबह बाजार के लोगों को दो व्यक्तीयो को बेसुध मोटरसाइकिल समेत देखें जाने सनसनी फ़ैल गई थी। जिसकी जानकारी चोपन पुलिस होने पर तलासी होने पर एक के पास कुछ नहीं दुसरे के पास तीन मोबाइल साढ़े चार सौ रुपए नगद मिले साथ ही बीना पेट्रोल की मोटरसाइकिल मिलने से तरह तरह लोगों के बीच चर्चा होने के साथ समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी इसके पश्चात दोनों को उठा ले गई। उक्त सम्बन्ध में चोपन पुलिस रामकृत राम एस आई ने बताया कि दोनों बेसुध व्यक्तियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal