
यूपी में कोरोना कंट्रोल का अपडेट
24 घंटे में कुल 524 मामले आए
जबकि 1757 लोग डिस्चार्ज हुए
रिकवरी रेट 98.1 फीसदी
दैनिक टेस्ट 2.74 लाख
अब तक 5 करोड़ 30 लाख टेस्ट करने वाला अकेला राज्य है उत्तर प्रदेश
असरदार योगी मॉडल
10 हजार से कम हुए यूपी में सक्रिय केस
अब उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय केस 9806 हैं
जितना उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय केस है महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में रोज आ रहे हैं इससे ज्यादा केस
यह सीएम योगी के ट्रेस टेस्ट और ट्रीट फार्मूले का असर
करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर घर जाकर की संक्रमितों की पहचान
इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र दिल्ली जैसे बेहद कम आबादी वाले राज्यों से बेहद कम रही
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal