सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास को समर्पित राष्ट्रीय स्तर पर उभरते संगठन “नई पीढ़ी फाउंडेशन” ने उ. प्र. के अवध जोन में अपनी महिला शाखा के जोनल अध्यक्ष पद पर लखनऊ की प्रतिष्ठित चिकित्सक व समाजसेवी डा. रिचा मिश्रा का मनोनयन किया है। डा.रिचा मिश्रा लखनऊ के प्रतिष्ठित शेखर हास्पिटल प्राइवेट लिमिटेड

की डायरेक्टर होने के साथ ही हिन्द इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, सफेदाबाद, बाराबंकी तथा हिन्द इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, अतरिया, सीतापुर की चेयरपर्सन हैं। इसके अलावा वह कई संस्थाओं की ट्रस्टी, वाइस चेयरपर्सन, सेक्रेटरी व डायरेक्टर हैं।
वर्ष 2016, 2017,2018,व 2019 में लगातार चार वर्षों तक उ. प्र. के राज्यपाल द्वारा “आईकान आफ हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित डा. रिचा मिश्रा यंगेस्ट इंटरप्रेन्योर सम्मान,वीमेन लीडर शिप सम्मान सहित वर्ष 2018 में उ. प्र. विधान सभाध्यक्ष के हाथों नई पीढ़ी सम्मान,से भी सम्मानित की जा चुकी है । इन सबके अलावा उन्हें विभिन्न मंचो से अनेकों अवार्ड से विभूषित किया जा चुका है । डा० रिचा मिश्रा के मनोनयन से सोनभद्र में नई पीढ़ी फाउंडेशन परिवार से जुड़े लोग ई० चन्द्र शेखर पाण्डेय, डा० रचना तिवारी, राम अनुज धर द्विवेदी अधिवक्ता आदि ने रिचा मिश्रा के मनोनयन पर हर्ष जताया और उन्हें इस नए दायित्व के सकुशल निर्वहन हेतु शुभकामना दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal