समर जायसवाल-

दुद्धी / सोनभद्र| रोस्टर के के मुताबिक आज केवाल ,डूमरडीहा,सरडीहा ,गुलालझरिया ,गोइठा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर आज संबंधित गांवों के ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया और इसकी महत्ता को समझाया|अब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने हेतु धीरे धीरे जागरूक होने लगे हैं|
चिकित्साधीक्षक डॉ गिरधारी लाल ने बताया कि शाम चार बजे तक केवाल में 30 ,डूमरडीहा में 29 ,सरडीहा में 7,गुलालझरिया में 13 ,गोइठा में 3 लोगों ने ख़ुशी ख़ुशी वैक्सीन लगवाई , ग्राम केवाल के प्रधान दिनेश यादव व गुलालझरिया के प्रधान त्रिभुवन यादव ने सर्व प्रथम स्वयं वैक्सीन लगवा कर ग्रामीणों का भय दूर किया|चिकित्साधीक्षक श्री लाल ने कहा कि अब गांव के लोग जागरूक हो रहें है ,जब वे देख रहे है कि फ़ला व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के बाद घूम रहे है और दिक्कत नहीं हो रही है तो उनका विस्वास जग रहा है ,उन्होंने बताया कि आज शाम 4 बजे तक दुद्धी सीएचसी पर 9 लोंगो की वैक्सीनेशन हुई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal