
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय बाजार और पुनर्वास सहित गली मोहल्ले में बनी नालियों सहित गलियों में जगह जगह जमा कूड़े कचड़े की सफाई अभियान तेज हो गया है। बारिश के मौसम में रहवासियों के बीच कोई संक्रामक बीमारी न फैले इसके लिए ग्राम प्रधान पति विश्राम गुप्ता ने पिछले पखवाड़े से ही गाँव का सेनेटाइजेशन और चोक नालियों की सफाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है।

बताया गया कि गाँव मे जगह जगह जमा प्लास्टिक का कचरा और नालियों को साफ किया जा रहा है। इससे बारिश के पानी की सही निकासी होगी तो वहीं साफ सुथरा रहने से गाँव मे संक्रमण का खतरा नही होगा। ग्राम प्रधान के इस कार्य की बाजार और पुनर्वास सहित शांतिनगर, राय कालोनी , मोटर गैराज इलाके में सराहना की जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सफाई अभियान में ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह, सहित रोजगार सेवक सुनील सिंह का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal