
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) आदर्श नगर पंचायत चोपन में विकास कार्यों की एक झलक शनिवार को देखने को मिली वो भी कोरोना काल में। वार्ड-6 के सभासद नीरज जायसवाल के अथक प्रयास का ही नतीज़ा है कि, मैन मार्केट बस स्टैंड पर शनिवार को शौचालय निर्माण की शुरुआत हो गई है। हालांकि लगभग 4 साल से दिया गया प्रस्ताव अब जाकर पूरा हो रहा है। लेकिन चोपन के हर वार्ड में लगातार काम होता जाना और वार्ड-6 के प्रस्ताव का काम देरी से होना सवालों के घेरे में है। जबकि मैन मार्केट होने की वजह से यहाँ पुरुष-महिलाओं के लिए शौचालय होना बहुत ही आवश्यक था और चोपन गांव का के भी स्थानीय निवासी गुजरते है, जिनको मुह ढक कर जाना होता है। क्योंकि यात्रियों और दुकानदारों द्वारा शौच या मूत्र करके गंदगी फैला दी जाती है, उनकी भी मज़बूरी है आखिरी वो जाए तो कहा।

वार्ड-6 के सभासद इस बात से खुश है कि शौचालय के निर्माण का कार्य कम से कम प्रारंभ तो हुआ, चाहे नगर पंचायत ने देर ही क्यों न कि हो। उनका कहना है कि, देर आये दुरुस्त आये वाली कहावत चरितार्थ होती ही है। चाहे जिसकी जो मंशा हो, भगवान सामाजिक कार्यों को कराते ज़रूर है। भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। आपको बता दे कि, जब से रोड का चौड़ीकरण हुआ था, उसके बाद से ही शौचालय निर्माण की बात जोर-शोर से उठ रही थी।

स्थानीय बाज़ार में जगह न मिलने से कार्य रुका था, क्योंकि मुख्य बाज़ार के पीछे की ज़मीन रेलवे के अंतर्गत आती है। वार्ड-6 के सभासद नीरज जायसवाल ने दुकानदार से बात कर उनके पीछे ही शौचालय निर्माण के लिए हामी भरवा लिया। जिसका नतीज़ा शनिवार को देखने को मिला। शौचालय निर्माण की शुरुआत होने से स्थानीय बाजार के निवासी में खुशी व्याप्त है। दुकानदारों की माने तो यात्री जगह-जगह शौच कर गंदगी फैला देते है, जिससे बदबू आती रहती है। अब इससे राहत मिल सकेगी। स्वच्छता होने से अंकुल वातावरण भी बना रहेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal