*खनन् विभाग के दोहरी नीतियों से बालू गिट्टी लदी ट्रकों की लगी लम्बी कतारें।*

-खनन विभाग की दोहरी नीति से थमने का नाम नही ओभर लोड का सिलसिला,

-ट्रक संचालकों मे प्रशासन व खनन् के प्रति रोष,लगाया जबरदस्त शोषण का आरोप।

गुरमा,सोनभद्र।खनन् विभाग के दोहरी नीतियों से बालू गिट्टी लदे ट्रकों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन् एआरटीओ के सयुक्त टीम से बचने के लियें सोमवार की रात से चोपन,डाला,पटवध, से लेकर मारकुंडी समेत जगह जगह ट्रकों की लम्बी कतारें लग गयी है।यह तो सर्वविदित है कि ओभर लोड वाहनों का परिचालन वर्षों से खनन विभाग के दोहरी नीति के कारण आज भी बस्तुर जारी है।जिसके ओभर लोडिंग के आड मे ट्रक चालकों को भारी चालान व जुर्माना की कार्यवाही से प्रदेश सरकार की छबी अधिकारी धूमिल कर रहें है।जिसका शिकार वाहन स्वामियों को होना पड़ता है।

इससे वाहन चालक/ स्वामियों मे उनका व्यवसाय बर्बादी के कागार पर आ खडा हो गया है।विगत एक हफ्तों से खनन् एवं एआरटीओ की सयुक्त टीम द्वारा हाथीनाला विढमगंज,म्योरपुर रनटोला होते हुए मारकुंडी घाटी तक जांच प्रक्रिया शुरु कर देने से ओभर लोड वाहनों की रात से ही लम्बी कतारें लग गई है। जिससे अन्य वाहनों के आवागमन को लेकर परेशानी उठानी पड़ रही है।वही ट्रक चालक रमेश मोर्य का कहना है कि खनन् विभाग द्वारा लोडिंग प्वाइन्ट से मानक नही सुनिश्चित किया है जो ओभर लोडिंग पर लगाम नही लग पा रहे है ट्रक मालिक संतोष गुप्ता का कहना है कि खनन् विभाग के दोहरी नीतियों से ओभर लोडिंग पर लगाम नही लग पा रहा है खनन् विभाग का डाला चेक बैरियर व लोढी टोल प्लाजा पर जांच चौकी होने के बावजूद ओभर लोड ट्रके पा रही है जिसमे खनन् बैरियर के अधिकारी अवैध वसूली कर ट्रकों को पार करा रहे है ऐसे मे ओभर लोडिंग कैसे बंद हो पायेगा।वही ट्रक चालक जयप्रकाश का कहना है कि गिट्टी व बालू का ट्रक पर लोडिंग प्वाइन्ट से सुनिश्चित होने पर ही ओभर लोडिंग पर पुर्ण लगाम लग पायेगा,खनन् विभाग बालू पट्टाधारक व क्रेसर प्लाटो पर ओभर लोड गिट्टी व बालू देने वालो पर कार्रवाई क्यो नही करता यह प्रशासन से बडा सवाल है।खनन् विभाग के दोहरी नीतियों व अवैध वसूली से ओभर लोडिंग पर लगाम नही लग पा रहा है।

Translate »