गुरमा सोनभद्र सदर विकास खण्ड मारकुंडी अवई फासिल्स पार्क के समीप आदर्श तालाब के के मीठे पर पुर्व में लोक निर्माण विभाग की ओर से मुख्य राज मार्ग से फासिल्स पार्क तक इण्टरलाकिंग सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया गया था जो आदर्श तालाब से होते हुए फासिल्स पार्क तक बनाया गया था। जो काफी जिर्णशिर्ण होने के कारण इस वर्ष राज मार्ग से फासिल्स तक शीशी रोड का सम्पर्क मार्ग बनाया गया है जो पुर्व में लगे इण्टरलाकिंग ईंट को निकाल कर बाहर रखा गया था। जो शनिवार को दोपहर में एक ट्रैक्टर के व्दारा पुराने ईंटों को टाली में लोड कर जा रहा था।उसी समय मौके स्थानीय जगजीवन राम गुलाब चन्द्रा नारद डा रामौतार चौहान इत्यादि ग्रामीणों ने रोक दिया था। ट्रैक्टर चालक से पुछने पर बताया कि यह ईंट लोक निर्माण विभाग रावर्टसगंज के जेई एस के पाण्डेय ने जमा करने हेतु मंगवाया है। जेई से वार्ता करने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को छोड़ दिया।
वही पर पीडब्ल्यूडी जे ई एस के पांडेय का कहना है कि यह इंटर लाकिक इटा है हमारा है इसको हम कहीं ले जा सकते हैं हमें कोई नहीं रोक सकता।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal