गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार में मंगलवार को एक बन्दी गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कारागार में कृष्ण

मुरारी 22 वर्ष पुत्र महेन्द्र खरवार मारकुंडी भुईहरिया दिसम्बर 2020 में पास्को एक्ट के तहत कारागार में बंद था। जो मंगलवार दोपहर में शौचालय के बहाने पानी टंकी के पाईप में गमछे से फन्दा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया था संयोग से पहरेदारी कर रहे सिपाही की निगाहें पड़ गई और तत्काल गमछे से झुल रहे बन्दी को नीचे उतार कर विभागीय अधिकारियों को सुचित कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ऐम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेज दिया जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal