*9 घण्टे में कोन ब्लाक की गिनती होगी समाप्त
कोन/सोनभद्र-पहली बार कोन ब्लाक की मतगणना सुग्रीव साहू रामनरेश महाविद्यालय में 28 काउंटर पर 22 ग्राम पंचायत की प्रत्याशियों की मतगणना होगी जिसमें 152 कर्मचारियों के सहयोग से प्रत्याशियों की भाग्य की पिटारा खुलने की तैयारी पूरी हो चुकी है सहायक विकास अधिकारी पंचायत कांशीराम ठाकुर ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को मतगणना में कोई कठिनाई नही होगी निर्वाचन आयोग के मुताबिक हर टेबुल पर तीसरी आँख यानी वीडियो ग्राफी होगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लग सकता है वही मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू होगी जो पूर्ण समाप्ति तक चलेगी वही प्रत्याशी व मतगणना एजेंट को परिसर में प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्किन व अक्सी मीटर से चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal