सोनभद्र।कोरोना से चंद्रप्रकाश पुत्र जगेश्वर निवासी भुशौलीया सोनभद्र की मौत।
एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे घातक वायरस से जूझ रहा है वही जिला प्रश्सनिसपर अंकुश लगाने में नाकाम है।सारे तंत्र फेल नजर आ रहे है,अधिकारी मोबाइल स्वीच आफ करके गायब है।
बताते चले कि जनपद सोनभद्र में कोरोना के दो हजार से अधिक सक्रिय मरीज है इतना नहि प्रतिदिन लोग कोरोना से मर भी रहे है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन नही चेत रहा है।ताजा मामला जनपद सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भुशौलीया गांव का है जहां पर कोरोना से चंद्रप्रकाश पुत्र जगेश्वर की मौत हो जाने के घण्टो बाद तक सूचना देने पर भी शव वाहना नही पहुचा।इसकी जानकारी विधायक से लेकर डीएम व सीएमओ को दी गई बावजूद इसके कोई भी कार्यवाही नही हुई।जिसको लेकर लोगोंमें खासा नाराजगी देखने को मिली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal