म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रासपहरी के कोटर डूबा में शुक्रवार सुबह 9 बजे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक का स्थानीय लोगो ने पेड़ के साहारे लटकता शव देखा गया आनन फानन में ग्रामीणों ने नि. ग्राम प्रधान को सूचना दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव केवल पुत्र जगबन्धन 19 जो अपने घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक पेड़ के सहारे फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर मामला दर्ज किया गया है जन चर्चा पर गौर करे तो करीब तीन वर्ष पहले सड़क हादसे में युवक का एक पैर एक हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया था जिस कारण युवक का हाथ पैर काम नही करता था इसी कारण मृतक तनाव में रहता था फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों से हुआ इसका पता चल सकेगा वही युवक के मौत की खबर घर वालो को लगते ही घर सहित पूरे गांव में मातम छा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal