सोनभद्र।जिला प्रशासन के ओवरलोड परिवहन पर रोकथाम की कवायद के बावजूद लोकेशन के आधार पर ओवरलोड परिवहन की फिराक में लगे सैकड़ो ट्रको की लंबी लाइन लोढ़ी टोल प्लाजा पर लगी। कई छोटे वाहन सहित यात्री ट्रको के जाम में फंसे है।

वही टोलप्लाज़ा लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज पर मोटर मलिका सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्च खोल दिये है और जिला प्रशासन मुर्दावाद के नारे लगा रहे है।

मोटर मालिको को कहना है कि जिला प्रशासन की शह पर दुगुने रेट में परमिट बेचे जा रहे है जिसका जांच नही हो रहा है लेकिन मोटर मालिको को परेशान किया जा रहा है।यह सब सोची समझी राजनीति केतहत योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश है।वही मौके पर खनन अधिकारी,खनन इंस्पेक्टर, तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार,सीओ राबर्ट्सगंज,एसओ चोपन,जुगैल आदि फोर्स टोल पर मौजूद है।। दूसरे ओर सेवाहनों को कराया जा रहा पास।। मौके पर सैकड़ो ओवरलोड लोकेशन से चलने वाले ट्रको के पहिये रुके पड़े है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal