डीएम कौशलराज शर्मा द्वारा आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी ।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
* सेवापुरी ब्लाक क्षेत्र के मतगणना स्थल जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजातालाब, कपसेठी वाराणसी, का निरीक्षण करने के दौरान नवनिर्मित भवन में विद्युत लाइन का कनेक्शन कराने तथा पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
* आराजी लाइन ब्लाक की मतगणना जगतपुर डिग्री कॉलेज में करायी जायेगी जिसके लिए आवश्यक बैरिकेडिंग, टेंट व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, पेयजल सहित सभी आवश्यक प्रबंध कराने का निर्देश दिया।
* काशी विद्यापीठ ब्लाक की मतगणना का कार्य लहरतारा स्थित डिवाइन सैनिक स्कूल में कराया जायेगा जिसकी सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।
* चिरईगांव ब्लाक के निरीक्षण के दौरान नामांकन कराने के लिए जरूरी व्यवस्था से सम्बंधित जानकारी एसडीएम सदर तथा एसीएम द्वितीय द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी ने मजबूत बैरिकेडिंग कराने टेंट लगवाने तथा पेयजल आदि का प्रबंध समय से कराने का निर्देश दिया। इस ब्लाक क्षेत्र की मतगणना के लिए जयप्रकाश स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरहां, वाराणसी में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा सुदृढ़ व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम आदि की मजबूत व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय किया जाय।

Translate »