बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर पहाड़ी पर आग लगी थी जिसके कारण आग पहाड़ी से नीचे उतर आई जिससे किसान भोला कन्नौजिया की दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीण भोला लालचंद्र संतोष गुड्डू संजय राम प्रकाश ने बताया कि चैनपुर में स्थित पहाड़ी पर आए दिन आग लगती रहती है जिसकी सूचना हमेशा वन विभाग को दी जाती है और वन विभाग की टीम इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती हमेशा मौके पर देर से पहुंचती है जिससे हम लोगों की फसलें ही नहीं बल्कि घरों के जल जाने के दहशत का माहौल बना होता है। वन रक्षक राम गोपाल दुबे ने बताया कि चैनपुर पहाड़ी पर गर्मी के महीने में हमेशा आग लगने का कारण है कि लोग महुआ बिनने के चक्कर में पत्ता साफ करने के लिए आग लगा दिया करते हैं जब आग बेकाबू हो जाती है तब सूचना देते हैं ग्रामीणों की सूचना पर आग बुझाई भी जाती है परंतु इसके लिए उन्हें स्वयं भी सतर्कता बरतनी होगी।