वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला) नगवां विकास खंड क्षेत्र के नगांव गांव में खेलो इण्डिया योजना के तहत ग्रामीण अभियत्रण विभाग सोनभद्र द्वारा तीन करोङ अरसठ लाख रूपये की लागत से मल्टी हाल (स्टेडियम) का निर्माण कराया गया है जिसका निरीक्षण करने गुरूवार को अभिषेक सिंह जिलाधिकारी सोनभद्र पहुंचे जिलाधिकारी के निरीक्षण में स्टेडियम के हाल के फर्श का फीनिसिंग ठीक नहीं था तो मौके पर उपस्थित संबधित विभाग के एक्शियन को हाल की फर्श को एकदम क्लीन कराने का निर्देश दिऐ !
जिलाधिकारी ने स्टेडियम निर्माण और कार्य पूर्ति की रिपोर्टिंग फाईल को स्वयं देखने के लिऐ जिलाधिकारी ने डी एम कार्यालय में भेजवाने के लिऐ मौके पर उपस्थित रामस्वरूप एक्शियन पी डब्लू डी विभाग सोनभद्र को निर्देश दिऐ !
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनभद्र ने खेल स्टेडियम के मल्टी हाल के निरीक्षण के बाद बने अन्य भवनो की निरीक्षण किऐ और अग्नीशमन संयंत्र के कनेक्शन को देखकर बहूत संतुष्ट नहीं दिखे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal