शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- चौकी परिसर शाहगंज मे लगातार दूसरी बार पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, शबे ब बरात, होली पर्व व कस्बे में लगने वाले मुरादशाह बाबा के मजार पर सालाना उर्स को लेकर एडीएम योगेन्द्र
बहादुर सिंह व एडिशनल एसपी विनोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने कहा कि उर्स मेले या कोई अन्य आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम कराऐं जाने की अनुमति दी जाएगी। कस्बे व जमगांव गांव में गंदगी की शिकायत पर एडीएम ने सेलफोन से बीडीओ घोरावल को सफाईकर्मियों के द्वारा साफ-सफाई कराने को लेकर निर्देशित किया। एडिशनल एसपी ने कहा कि कोरोना
संक्रमण को बढते हुए देखते हुए किसी भी प्रकार की सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए परमिशन आवश्यक है। उपस्थित लोगों से मास्क, सेनेटाइजर, सामाजिक दूरी के साथ आपसी सौहार्द से त्यौहारों को मनाने की अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा, थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल, चौकी
प्रभारी आशीष सिंह, राजीव सिंह, ग्राम प्रधान मार्तण्ड प्रताप सिंह, भोला सिंह, श्यामविहारी सेठ व सदर अख्तर खाँन, हैदर अली एवं बक्कू महाजन,श्री प्रकाश सिंह, आकाशबली सिंह,संतोष वर्मा ,राम्अवध कुशवाहा, रामजीत मौर्या, लवकुश सोनकर,नाटे,ईरशान खाँन, ओमप्रकाश शर्मा, रविन्द्र कुशवाहा, राजन सिंह,तौहीद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal