विश्व की सबसे लंबी एल0पी0जी0 पाइप लाइन के निर्माण हेतु जनपद वाराणसी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा किया गया भूमि पूजन

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। कांडला-गोरखपुर एल0पी0जी0 पाइप लाइन परियोजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है । इस परियोजना के तहत गुजरात के कांडला टर्मिनल से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर तक एल 0पी0 जी 0 का परिवहन इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विभिन्न बाटलिंग प्लांटों में होगा । निर्माण के बाद यह 2800 किलो मीटर लंबी विश्व की सबसे लंबी पाइप लाइन होगी एवम् इस परियोजना से 34 करोंड लोगो को लाभ पहुंचेगा । इस पाइप लाइन की 43 किलोमीटर लम्बाई वाराणसी जिले में पड़ती है । वाराणसी जिले में भूमि पूजन करते हुए परियोजना के कार्य का शुभारंभ आज दिनांक 24.03.2021 को गाव – हथिवार, तहसील – पिंडरा में अपर जिलधिकारी (प्रशासन ) वाराणसी द्वारा किया गया। मौके पर उक्त परियोजना के सक्षम प्राधिकारी/ उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी पिंडरा, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव, थानाध्यक्ष बड़ागांव एवं कार्यदायी संस्था आई.एच.बी.के अधिकारी मौजूद रहे।

Translate »