पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।वाराणसी विकास प्राधिकरण में विशेष शमन मानचित्र कैंप का आयोजन किया गया, जमा हुये 08 मानचित्र*।उपाध्यक्ष महोदया द्वारा प्रदत्त आदेश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण में शमन नियमावली 2010 के अंतर्गत शमन मानचित्रों को व्यापक ढंग से समयबद्ध ऑफलाइन माध्यम (ऑनलाइन व्यवस्था के लागू होने तक) से जमा कराने तथा उनके निस्तारण हेतु दिनांक 18.03.2021 से 03 दिवसीय शमन मानचित्र कैंप का आयोजन प्रभारी अधिकारी भवन एवं नगर नियोजक पर्यवेक्षण में नवीन प्राधिकरण सभागार में प्रातः 10.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कैंप के अंतर्गत जमा किए जा रहे शमन मानचित्र, संलग्नक दस्तावेजों की जांच एवं आवश्यक प्लान फीस / आवेदन शुल्क की तत्काल गणना एवं पीओएस तथा बैंक स्क्राल के माध्यम से तुरंत जमा की सुविधा प्रदान की जा रही है।
*उपाध्यक्ष महोदया ने सचिव एवं नगर नियोजक के साथ किया कैंप का निरीक्षण*
उपाध्यक्ष महोदया द्वारा सचिव एवं नगर नियोजक के साथ आज दिनांक 18.03.2021 से प्रारम्भ हुये विशेष शमन कैंप का स्वयं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कैंप कार्मिकों से तत्समय तक कैंप में शमन मानचित्र के संबंध में आए कुल आगंतुकों की संख्या के साथ कुल जमा शमन मानचित्र की संख्या एवं आफ्नै जा रही प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान महोदया द्वारा कैंप में सूचना पट्टीका लगाने एवं कैंप में आ रहे आगंतुकों को सटीक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष महोदया द्वारा कैंप में आए आगंतुकों से वार्ता कर उनके गतिमान कैंप के फीडबैक के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी।
*प्रथम दिवस में जमा हुये कुल 08(आठ) मानचित्र, आगामी दिवसों में संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि की पूर्ण संभावना*
वाराणसी विकास प्राधिकरण में शमन नियमावली 2010 के अंतर्गत शमन मानचित्रों को व्यापक ढंग से समयबद्ध ऑफलाइन माध्यम (ऑनलाइन व्यवस्था के लागू होने तक) से जमा कराने तथा उनके निस्तारण हेतु दिनांक 18.03.2021 से 03 दिवसीय शमन मानचित्र कैंप के *प्रथम दिवस में कुल 22 आगंतुक / आवेदक आये, जिनमे से 08 आवेदकों (नगवा-2, शिवपुर-1, सिकरौल-1, सारनाथ-1, भेलूपुर-1, आदमपुर-1, कोतवाली-1) द्वारा आंगणित प्लान फीस को तत्काल जमा करते हुये शमन मानचित्र जमा किया गया* तथा अन्य आगंतुकों / आवेदकों को शमन उप-विधि 2010 के प्रावधानों एवं शमन प्रक्रिया के विषय में वांछित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal