डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम से जुड़े शिक्षक हुए सम्मानित

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।वाराणसी होटल त्रिदेव में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (adra india ) के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह के आयोजन किया गया जिसमें माननीय मेयर मृदुला जायसवाल, पद्मभूषण एवं राज्यमंत्री डॉ आचार्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया
माननीय मृदुला जायसवाल ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा किया और बताया कि adra india ने करोना काल में वाराणसी को बहुत लाभ दिया है इसके द्वारा उपलब्ध कराया गया साबुन और हैंड वास तथा जागरूकता ने बहुत हद तक बच्चो को मदद और समुदाय को कोरोना से लड़ने में मदद की है डिटेल बनेगा स्वस्थ इंडिया ( adra india ) के प्रतिनिधि संजय सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दी और बताया कि मात्र एक स्वच्छता ही है जो हमें कोरोना से बचा सकता है वर्तमान में स्कूल खुल गया है आवश्यक है कि हम बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सचेत रहे हम सब का नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल में हम पूरी तैयारी से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहें बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह ने बताया कि आज पूरे देश की नजर वाराणसी पर है वाराणसी के विद्यालयों देश के लिए मॉडल बन रहे हैं अभी हाल ही में प्रदेश से 200 अध्यापक वाराणसी के मॉडल को देखने आए यह सब adda india एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त कार से ही संभव हो पाया है मैं संस्था के कार्यो की प्रशंसा करता और यह स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम वाराणसी के सभी विद्यालयों में संचालित हो इसके लिए संस्था से अनुरोध करता हूं| बैठक में सभी 40 अध्यापक और प्रधानाचार्य प्रतिभागी रहे ।

Translate »