प्रेणना ज्ञानउत्सव समारोह के तहत कार्यक्रम सम्पन्न

प्रथामिक उच्य प्रथमिक विद्यालय के बच्चो ने टीएलएम प्रदर्शनी लगाया 11 अध्यपको को कार्यक्रम के बाद दी गयी विदाई म्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर खेल मैदान पर बुधवार सुबह 10 बजे शिक्षा विभाग द्वारा प्रेणना ज्ञानउत्सव समारोह के तहत बच्चो ने टीएलएम मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आनन्द जी सेवा कुंज आश्रम चपकी व विशिष्टअतिथि जिला बेसिक अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा सयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया शिक्षा विभाग की ओर सेआते अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें बच्चो ने एक से बड़ कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किया मुख्य अतिति द्वार म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र में पहलास्थान रखने वाले अध्यपक को अंग वस्त्र भेंट कर समानित किया गया सेवा कुंज आश्रम से आये मुख्य अतिथि के रूप में आनन्द जी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसे विकट परिस्तिथि में भी भारत ने जोकर दिखाया है उसकी गूंज सम्पूर्ण विश्व मे है हमारा देश एक अच्छे नेतृत्व के कारण विश्व पटल पर तेजी से पैठ बना रहा है।बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल ने कहा कि एक शिक्षक बच्चो का ही नही समाज का भी शिक्षक माना जाता है शिक्षकों को अपने अचरण ऐसे रखने चाहिए ताकि बच्चे ही नही समाज भी अनुकरण करेंखण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी साहाय ने मुख्य अतिथि एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यक्रम में समय देने के लिये आभार प्रगट करते हुए कहा कि शिक्षक आपस मे मैत्रीपूर्ण ढंग से स्वम् भी रहे तथा बच्चो को भीमित्रवत रहने की प्रेणना दे।इस दौरान कार्यक्रम सयोंजक एआरपी रजनीश श्रीवास्तव, बी.ड़ी.तिवारी,इकरार हुसैन,बसन्त यादव,अशोक कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह,सुनील कुमार शर्मा,रश्मि गुप्ता,शालनी गुप्ता,मंजू देवी,शीतल दलहान,पूर्व प्रधान सरफुद्दीन,आदि ग्रामीण व अध्यापक एवं अध्यापिका मौजूद रही।

Translate »