समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| महुअरिया रेलवे स्टेशन के समीप अवैध खनन कर पैचिंग प्लांट पर ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की आपूर्ति देने का वीडियो बनाने पर दो युवक को खननकर्ताओं द्वारा पिटाई किये जाने के मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है | यह फरियाद सुनवाई ना होने पर पीड़ित युवकों ने घटना के दो दिन बाद तहसील दिवस के माध्यम से लगाई थी|
पीड़ित युवक कृष्णा कुशवाहा ने कल मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में महुअरिया रेलवे पैचिंग प्लांट के समीप चार लोगों के खिलाफ दौड़ा कर लाठी डण्डे से पीटने का आरोप लगाया है और पुलिस बुलाकर चोरी में फ़साने की धमकी भी दी गयी थी |अभी भी उन लोगों द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है जिससे वे भयभीत हैं|जिस पर कोतवाली पुलिस ने विमल यादव निवासी जोरुखाड़ , श्याम किशोर निवासी टेढ़ा ,अनिल मौर्य व आनंद गुप्ता चारों पुत्र अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal