वैक्सीन के लिए अब बुजुर्गों की बारी, आज से ब्रेथ ईजी में लगा कोरोना का टीका – डॉ. एस.के पाठक

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी ।देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू हो गया हैं, इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा हैं I भारत सरकार द्वारा अधिकृत सेंटर ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अस्सी वाराणसी को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया हैं,प्रथम शेड्यूल को लगाया गया , जहाँ 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग अपने पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं I
इसी कड़ी में आज ब्रेथ ईजी में 20 बुजुर्गो को कोरोना का टीका लगाया गया जिसमे शहर के बुजुर्ग के साथ पद्म भूषण डॉ. राजेश्वर आचार्य (दर्जा प्राप्त मंत्री, ऊ.प्र संगीत नाट्य कला एकेडमी) ने भी अपना कोविड वैक्सीन लगवाया I ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ श्वांस टीबी एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक के नेतृत्व में सभी 20 बुजुर्गो को कोरोना का टीका लगाया गया तथा 1 घंटे तक ऑब्जरवेशन में रखा गया, जिसमे यह पाया गया सभी में किसी भी प्रकार को कोई भी दिक्कन परेशानी नहीं रहा I
भारत सरकार व राज्य सरकार की तरफ से दीए गए लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर पंजीकरण कर के, कोई भी ६० वर्ष से अधिक उम्र का रजिस्ट्रेशन करवाकर कोरोना टीका लगवा सकता हैं
टीकाकरण के बाद सभी लोगों को टीकाकरण प्रमाण पत्र डॉक्टर एस के पाठक द्वारा दिया गया

Translate »