
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*
*ड्रोन का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा*
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित भ्रमण/प्रवास कार्यकम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर एवं गंगा घाट पर दर्शन-पूजन भी किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यकम के अवसर पर महामहिम के सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन आदि का प्रयोग होने से सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था प्रभावित किए जाने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता। उक्त के दृष्टिगत 13/14/15.03.2021 को जनपद वाराणसी में धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए उन्होंने जनपद-वाराणसी के सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जनपद वाराणसी की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करेगा और न ही करने का प्रयास करेगा। कोई भी व्यक्ति/संस्था द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर के आस-पास के क्षेत्रो में ड्रोन का प्रयोग पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाता है। किसी भी व्यक्ति/संस्था द्वारा जलासेन घाट, ललिता घाट, मणिकर्णिका घाट एवं अन्य महत्वपूर्ण घाटो पर ड्रोन का प्रयोग पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal