सी0पी0एफ0 ट्रस्ट के चुनाव में जूनियर इंजीनियर्स संगठन के प्रत्याशी इं0 अनूप वर्मा 1054 मत पाकर विजयी हुये

सोनभद्रसी0पी0एफ0 ट्रस्ट के चुनाव में जूनियर इंजीनियर्स संगठन के प्रत्याशी इं0 अनूप वर्मा 1054 मत पाकर विजयी हुये। बताते चले कि सी0पी0एफ0 ट्रस्ट के चुनाव में जूनियर इंजीनियर्स संगठन के प्रत्याशी इं0 अनूप वर्मा 1054 मत पाकर प्रथम स्थान पर रहे।

दिनांक 10.03.2021 को सी0पी0एफ0 ट्रस्ट के चुनाव में जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा नामित प्रत्याशी इं0 अनूप वर्मा जी (अनपरा) नें सर्वाधिक 1054 मत पाकर प्रथम स्थान पर विजयी घोषित हुए। दूसरे स्थान पर 641 मत पाकर श्री रविन्द्र जायसवाल (अनपरा) एवं 477 मत पाकर इं0 चन्द्रभानु सिंह (ओबरा) तिसरे स्थान पर विजयी घोषित हुए। सी0पी0एफ0 ट्रस्ट के लिए 3 ट्रस्टी का चुनाव होना था। सी0पी0एफ0 ट्रस्ट के चुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें से वरिष्ठता के आधार पर 3 विजयी घोषित किये गये। प्राप्त मतों की संख्या श्री हरिवंश 450 मत, सौरभ सिंह यादव 302 मत, मुकेश कुमार 183 मत, डा0 राममिलन 146 मत, संजय कुमार गुप्ता 139 मत, आदेश कुमार 96 मत, अनुज सक्सेना 76 मत प्राप्त किये। वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 4348 वोटर थे जिसमें 3564 वोट पोल हुआ एवं 784 मत पोल नहीं हो पाया। केन्द्रिय अध्यक्ष इं0 जी बी पटेल, केन्द्रिय महासचिव इं0 जयप्रकाश, प्रान्तीय महासचिव इं0 अनिल पाठक जी अनपरा कार्यकारिणी के अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चौधरी, सचिव इं0 सत्यम यादव एवं समस्त कार्यकारिणी नें इं0 अनूप वर्मा जी को जीत की बधाई दी। इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य इं0 रामजनम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 आशुतोष द्विवेदी, वित सचिव आवेश यादव, मिडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह, प्रचार सचिव, इं0 मनोज पाल, इं0 अभय सिंह, इं0 दिलिप सिंह, इं0 मनीष सिंह, इं0 प्रवीण कुमार राय, इं0 आलोक कुमार विश्वकर्मा, इं0 लालजी यादव जी, इं0 सचिन कन्नौजिया, इं0 जयराम कुशवाहा इं0 विकाश रंजन, इं0 अखिलेश कुमार, इं0 दीपक विन्द, इं0 रवि रंजन, इं0 पवन चौरसिया, इं0 दिनेश विश्वकर्मा, इं0 विजय गुप्ता, इं0 अमित कुमार, इं0 देवरंजन, अपित जायसवाल, एवं जितेन्द्र पटेल इत्यादि ने बधाई दी।

Translate »