समर जायसवाल-

दुद्धी सोनभद्र अवैध उत्खनन से प्रशासन का किरकिरी कि आए दिन समाचार के मद्देनजर, आज प्रातः जीवनदायिनी ठेमा नदी से अवैध उत्खनन कर रहे बालू की रेत को उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा गठित अवैध खनन राजस्व टीम विमलेश कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार पांडे, अमित शुक्ला व गौरव सिंह चंदेल राजस्व टीम द्वारा नदी के मुख्य धारा से बालू लोड कर जैसे ही सड़क पर आई मौके पर मौजूद राजस्व दस्ते नें रंगे हाथ ट्रैक्टर को पकड़ा और तहसील कैंपस में लोड बालू ट्रेक्टर को खड़ा करा दिया l अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर संचालकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal