अनपरा के ऊर्जा नगरी मे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का  जोरदार स्वागत

अनपरा/सोनभद्र ।अनपरा के ऊर्जा नगरी मे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर पटेल का जोरदार स्वागत । राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश रमाशंकर पटेल का भव्य स्वागत हुआ।

डीबुलगंज में स्थित राजेन्द्र सिंह प्रवेश राज सिंह उर्फ गमगम के आवास पर मंत्री जी की शानदार स्वागत हुआ।मौजूद सैकड़ो लोंगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।से काशी मोड़ पे बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पे प्रमोद शुक्ला (बाबा), राकेश बैसवार,राम नरेश यादव, कुंदन जायसवाल, लालबाबू केसरी,मुकुल मिश्रा, संजय गुप्ता,जितेंद्र यादव मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रम के बाद अनपरा गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुये। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित दामिनी अतिथि गृह में विश्राम करने के बाद सुबह शक्तिनगर मां ज्वालामुखी का दर्शन करेंगे। ऊर्जा मंत्री अनपरा परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। 15 महीने से बंद अनपरा डी की सातवीं इकाई को शीघ्र चालू कराने को लेकर परियोजना के अधिकारियों के साथ वार्ता कर सकते है।इस अवसर पर इजीनियर ए के राय पत्रकार सुल्तान शहरयार खान,संजय द्विवेदी,चंदमौली मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »