पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।नारी शक्तिकरण के दृष्टिगत ’’अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस’’एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किये जाने हेतु आयोजित कार्यक्रम ।
आज दिनांक 08/03/2021 को मण्डलीय सभागार कचहरी,वाराणसी में मा0 महापौर महोदया एवं नगर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में श्री देवी दयाल वर्मा प्रथम अपर नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित मंचासीन पदाधिकारी एवं काशी की गरिमा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में कुशल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी सम्मानित संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कर्मचारिगण का स्वागत करते हुए डा0 एन0पी0 सिंह, नगर स्वास्थ्य द्वारा इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दृष्टिगत नगर निगम से डा0 अनुश्री श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी आई0ई0सी0 को ’’स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 एवं नारी शक्ति अभियान सम्मान समारोह’’ कार्यक्रम के कुशल संचालन हेतु आमंत्रित किया गया। मा0 महापौर महोदया एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृट कार्य करने वाले ऐसी चिन्हित संस्थाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिन्होंने काशी की गरिमा को बनाये रखने हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के दृष्टिगत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रतिबन्धित प्लास्टिक, बल्क वेस्ट का निस्तारण/होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा दिया गया इस हेतु स्वच्छता मूल्यांकन प्रतिस्पर्धा कराया गया जिसमें सरकारी कार्यालय में प्रथम स्थान विकास प्राधिकरण से सुश्री इशा दुहन आई0ए0एस0, उपाध्यक्ष महोदया को सम्मानित किया गया। जिनके द्वारा समस्त नारी को महारानी लक्ष्मीबाई के इस काशी जन्म स्थली का स्मरण दिलाते हुए सभी नारीयों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कहा की हम सब भाग्यशाली है इस नगर की प्रथम नागरिक के रूप में मा0 महापौर महोदया जी है जो हमारे लिए प्रेरणा का श्रोत है व जिनसे समाज में महिलाओ के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बन रही है। इसी क्रम में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल पाण्डेयपुर हाॅस्पिटल को प्रथम पुरस्कार विद्यालय में बसंत महिला महाविद्यालय राजघाट को प्रथम पुरस्कार, आर0डब्लयू0ए0 में विजयानगरम कालोनी गेटेड भेलुपुर को प्रथम पुरस्कार एवं मार्केट में बुलानाला से मैदागिन (मालवीय मार्केट) को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त के साथ ही वाराणसी शहर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित ’’ मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम के तहत अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम में कार्यरत महिला कर्मचारियों को ससम्मान सम्मानित किया गया है जिन्होंने समाज में प्रबुद्ध महिलाओं एवं बालिकाओं की बीच जा कर उन्हें महिलाओ के अधिकारो व उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरण दिया गया तथा महिलाओं के शिक्षण/प्रशिक्षण हेतु स्वयं सेवी संस्थाओ की मदद से जागरूग किया गया। जिन्हें वाराणसी की प्रथम नागरिक के रूप में व नारी शक्ति का प्रत्यक्ष उदाहरण देनी वाली ऐसी प्रतिभाशाली मा0 महापौर महोदया जी द्वारा सम्मानित किया गया जो समस्त के लिए बडे गौरव की अनुभूति थी। जिनका नाम व विवरण निम्नवत हैः-
पुरस्कार हेतु नामित कार्यालय कर्मचारी का नाम
1. डा0 अनुश्री श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी आई0ई0सी0।
2. श्री मती अपर्णा वाजपेयी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, भेलुपुर।
3. कु0 प्रीति सिंह, अवर अभियन्ता, जलकल।
4. श्रीमती पूनम सिंह, अवर अभियन्ता, नगर निगम।
5. श्री मती अंजु राय, कर अधिक्षक, वरूणापार जोन।
6. कु0 अनिता यादव, राजस्व निरीक्षक, वरूणापार जोन।
7. सुश्री मयूरी मलिक, कम्प्यूटर आॅपरेटर, कम्प्यूटर सेल।
8. श्री मती सरिता यादव, सफाई सुपरवाईजर, रेवड़ी तलाब, भेलुपुर।
9. श्री मती भावना श्रीवास्तव, टाटा ट्रस्ट, टीम।
10. श्री मती उषा सिंह, अटेन्डेन्ट, सी0एस0यू0।
11. श्री मती शशि कला सिंह, द्वितीय श्रेणी लिपिक, स्वास्थ्य विभाग।
12. श्री मती लक्ष्मी पाण्डेय, द्वितीय श्रेणी लिपिक,बाल वाचनालय।
13. श्री मती रश्मि, लिपिक, अपर नगर आयुक्त कार्यालय।
पुरस्कार हेतु नामित सबजोनवार सफाई कर्मचारी का नाम
1. श्री मती चिन्ता पत्नी राजेश, आउट सोर्स सफाई कर्मचारी, सब जोन चैक।
2. श्री मती ज्योती पत्नी नाटे आउटसोर्स सफाई कर्मचारी कोतवाली।
3. श्री मती रूकशाना पुत्री इसलाम मालिन, भारतेन्दु उद्याान, उद्यान विभाग।
4. श्री मती गंगा जली पत्नी मईयादीन, स्थाई सफाई कर्मचारी, सबजोन सिगरा।
5. श्री मती माया पत्नी धर्मराज, स्थाई सफाई कर्मचारी, सबजोन आदमपुर।
6. श्री मती चंदा पत्नी अशोक, स्थाई सफाई कर्मचारी, सबजोन सिकरौल।
7. श्री मती शान्ती पत्नी रामजी, संविदा सफाई कर्मचारी सबजोन खोजवां।
8. श्री मती राधा देवी पत्नी श्याम जी, संविदा सफाई कर्मचारी सबजोन सारनाथ।
9. श्री मती माया पत्नी रामबाबू, सफाई कर्मचारी सबजोन भेलुपुर।
10. श्री मती अमीना पत्नी निजामुदिन, सफाई कर्मचारी,सबजोन जैतपुरा।
11. श्री मती गीता पत्नी रामबाबू, सफाई कर्मचारी सबजोन दशाश्वमेध।
12. श्री मती मन्जू देवी पत्नी लल्लू प्रसाद, संविदा सफाई कर्मचारी, सबजाने नगवां।
13. श्री मती गुडिया पत्नी रमेश, सफाई कर्मचारी, सबजोन नदेसर।
14. श्री मती मीना पत्नी पप्पू, संविदा सफाई कर्मचारी, सबजोन शिवपुर।
15. श्री मती चंदा पत्नी प्रदीप, संविदा सफाई कर्मचारी, सबजोन चेतगंज।
उक्त कार्यक्रमो के साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त को सबोधित करते हुए संदेश दिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु मा0 प्रधान मंत्री जी द्वारा समस्त भारत वर्ष में स्वच्छ भारत मिशन अभियान शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के रूप में संचालित है। जिसमें आप समस्त सम्मानित नागरिकगण इस काशी नगरी को स्वच्छ, स्वस्थ्य बनाने में नगर निगम द्वारा आयोजित इस ’’स्वच्छता अभियान’’में अपना बहुमूल्य योगदान दे व अपने परिसर से जनित कचरे का सही प्रबन्धन कर गीले कचरे का अपने परिसर में ही कम्पोटिंग कर उपयोग में लाया जा सकता है के साथ समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी प्रण ले की आपने कार्यालय में कार्यरत महिलाओ से किसी भी प्रकार का भेद-भाव ना करें व एक साथ मिलकर इस स्वच्छता के मुहिम में अग्रसर हमारी महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान करें। जिससे विश्वविख्यात काशी की गरिमा स्वच्छता में भी सर्वेच्च बनी रहें के साथ ही जनता से आपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखने का अपिल गया। मा0 महापौर महोदया जी द्वारा समस्त नारी को स्वालंम्बन व आत्र्मनिर्भर बनने हेतु कार्यरत महिलाओं का उदाहरण देते हुए संदेश दिया गया कि नारी भूमि सी वो धरा है जो सबकी जननी है नारी को इनके सम्मान व अधिकारो से वंचित ना करें उन्हें भी स्वतंत्र रूप से कार्य करने हेतु अ्रग्रसर करे किसी भी प्रकार का रोक-टोक ना लगाये का संदेश दिया गया। श्री पी0के0 द्विवेदी जोनल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा ’’सम्मान समारोह’’ कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पदाधिकारीगण एवं सम्मानित नागरिकगणों के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्री रामसकल यादव, जेड0एस0ओ0, डा0 विन्यानंद द्विवेदी, प्रभारी आधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, समस्त सफाई एवं खाद्य निरिक्षक, समस्त सी0एस0यू0 एवं समस्त उपस्थित कर्मचारिगण को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा जय हिन्द जय भारत व स्वच्छ काशी सुन्दर काशी का के जय घोष के साथ कार्यक्रम का सधन्यवाद समापन किया गया।