
शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह में अंत 08मार्च अंतरराष्टीय महिला दिवस स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया । प्रशासनिक भवन द्वितीय तल स्थित सम्मेलन कक्ष में प्रतिभागी महिला अधिकारी, कर्मचारियों को अधिकारी नैगम संचार सुश्री रिकीं गुप्ता ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया । मात्रृ शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रहीं प्रतिभागी महिलाओं द्वारा केक काटने के साथ महिला दिवस के कार्यक्रमों का आगाज हुआ । केक काटने में मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण श्री एस श्रीनिवास श्री वि.शिवा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सहभागिता किया । महिला दिवस में प्रतिभाग कर रही विद्युत गृह के अधिकारी ,कर्मचारी महिलाओं मुख्य महाप्रबंधक श्री चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधंक प्रचालन एवं अनुरक्षण का स्वागत करते हुए दिवस के इतिहास पर विचार रखें तथा कहा कि सनातन से पहले देवी फिर देव पहले माता फिर पिता की हमारी संस्कृति रही है । फिर भी काल खण्ड के प्रभाव से यह दिवस की आवश्यकता आ पड़ी अनुमान है कि शिक्षा और जागरूकता और सामंजस्य से महिलाओं को बराबरी ही नहीं अपितु आदर और सम्मान पूर्ण स्थान प्राप्त किया जा सकेगा ।
इस मौके अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विचार रखते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री देबाशीष चट्टोपाध्याय ने दिवस की शुभकामनायें रखते हुए कहा कि महिला और पुरूष एक पक्षी के दो पंख है , घर ,परीवार,बच्चें, और कार्य स्थल, तीन-तीन जिम्मेदारियों का बाखुबी निवर्हन के बाद भी ईश्वरीय रचना के आधार पर भेद अपराध और सामाजिक बुराई हो सकती हैं । मौजूदा वक्त में भी घर जिम्मेदारी, बच्चों की जिम्मेदारी ,कार्य स्थल की जिम्मेदारी के बाद भी नारी प्रशासन,राजनीति ,सेना पुलिस , अभियांत्रिकी, चिकित्सा,आई.टी.तमाम क्षेत्रों में पुरूषों के समकक्ष और कुछ एक क्षेत्रों में तो पुरूषों से अग्रणी भूमिका में है। यदि कभी कही असमानता जैसी स्थिति हो तो परस्पर एक दूसरे के सम्मान से बराबरी की स्थिति बनायी जा सकती है । अंतराष्ट्रीय महिला के दिवस पर डा0वर्तिका कुल श्रेष्ठ, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ,डा0 दिव्या ………….ने अपने प्रेरक उद्बोधन से प्रतिभागी गण का मार्ग दर्शन किया । कार्यक्रम का संयोजन श्री गौतम सिंह भाटी ,प्रबंधक मानव संसाधन द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन श्री आदेश कुमार पाण्डेय , प्रबंधक रांजभाषा द्वारा किया गया।मुख्यअतिथि मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभागियों में उपहार वितरण से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal