जाति को राजनीतिक कारणों से अपमानित करना लोकतंत्र के लिए घातक-श्रीमती शालिनी यादव

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*

निरहुआ का सामाजिक बहिष्कार करें

*वाराणसी।राजनीतिक स्वार्थ व पदलोलुपता के लालच में कुछ लोग जातियों को अपमानित करने का कार्य सार्वजनिक मंच से करते हैं ताकि उनके आका प्रसन्न होकर ऐसे व्यक्तियों को मंत्री विधायक बना सकें। ऐसा ही कृत्य दो दिन पूर्व फिल्म में काम करने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपने पार्टी के नेताओं को प्रसन्न करने के लिए एक पार्टी विशेष को एक जाति से जोड़ते हुए अपमानजनक शब्दों युक्त गाना गाया।इतना ही नहीं निरहुआ ने अपने वक्तव्य के माध्यम से भी पार्टी विशेष से जुड़ी सभी जातियां खासकर यादव समाज को लक्ष्य करके अपमानजनक टिप्पणी किया है। निरहुआ के इस कृत्य का गोवर्धन पूजा समिति विरोध करती है।इस क्रम में आज आजाद पार्क लहुराबीर पर निरहुआ के बुद्धि के शुद्धि का यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंडितजनों ने मंत्रोचार के साथ मंत्र करते हुए हवनकुंड की अग्नि को प्रज्वलित किया।वहां उपस्थितजनों ने हवनकुंड में अपने हाथों से आहुति डालकर भगवान से निरहुआ की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर लोग नारे लगा रहे थे और निरहुआ के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर उपस्थित उद्वेलित व आक्रोशित जनों को संबोधित करते हुए गोवर्धन पूजा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि यादव समाज भगवान श्री कृष्ण का वंशज है और भगवान श्री कृष्ण की भावना के अनुरूप विभिन्न जातियों व समाज को जोड़ने का काम करता है।यही नहीं यादव समाज जाति व धर्म से ऊपर उठकर जनता के हित की लड़ाई लड़ता है और उनकी रक्षा करता है।यही वजह रही कि आज यादव समाज के लोग जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे डॉक्टर इंजीनियर वैज्ञानिक खेल व सेना आदि के साथ खेती किसानी, राजनीति,व समाजसेवा में कार्य करते हुए देश व जनता की सेवा कर रहे हैं।किंतु एक राष्ट्रीय सत्ताधारी दल ने पिछले कुछ समय से यादव समाज को अपने दल के नेताओं के माध्यम से अपमानित कराने का कार्य कर रही है।इसी क्रम में निरहुआ ने यह अक्षम्य कार्य किया है।यादव समाज में निरहुआ जैसे पद लोलुप तथा स्वार्थी व्यक्तियों की कोई जगह नहीं है।हम निरहुआ का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील करते है।निरहुआ के इस अनैतिक कृत्य व उससे कारण समाज में उपजे आक्रोश व विरोध के क्रम में गोवर्धन पूजा समिति ने आज प्रथम चरण में इस निरहुआ बुद्धि बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया है ताकि निरहुआ की आंख खुल जाए तथा समाज से क्षमा याचना कर ले।यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो शीघ्र ही हम लोग विधिक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे।इस कार्यक्रम में महामंत्री श्री भाला यादव, मनीष यादव, अजय यादव, अज्जू दिनेश यादव,मनोज यादव ,मनोज यादव पार्षद अमित यादव जितेंद्र यादव राधेश्याम यादव विकास यादव बच्चा चंद्रभानु यादव अमन यादव विनोद यादव दीपक यादव प्रभाकर यादव सुरेश यादव छोटे भैया के अलावा सर्वसमाज के तनुज पांडे उमेश राजभर व जियालाल राजभर सहित भारी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित रहे।*

Translate »