समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के चीरघर के पास रामनगर से दुद्धी की तरफ जा रही एक बाइक ने एक युवती नंदिनी 18 वर्ष पुत्री रामदेव निवासी झारोकला को टक्कर मार दी जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, वही बाइक चालक
शंकर कुमार पुत्र अर्जुन चौधरी कुलही रेहला झारखंड भी घायल हो गया| घायलवस्था मे दोनों घायलों को पीआरवी 112 के सिपाही शिवकुमार यादव व उदय कुमार यादव ने इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है|युवती उसी स्थल के समीप कहीं मजदूरी करने आई थी जो दोपहर की छुट्टी में नाश्ता पानी के लिए कहीं जा रही थी कि दुद्धी की तरफ से रामनगर की ओर जा रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal