उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

01. *यूपी एसटीएफ:* की आगरा फील्ड यूनिट द्वारा *कुख्यात लुटेरे अपराधी व 50000₹ के इनामिया अभियुक्त* वेद प्रकाश उर्फ टोरी उर्फ टिंकू निवासी नगला जाटनी थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी निवासी खनौदा औरंगाबाद जिला बुलंदशहर के साथ जेल तिराहा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5000 नकद बरामद किया गया है. *अभियुक्त थाना नरोरा जनपद बुलंदशहर से वर्ष 2019 से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था.*

02. *यूपी एसटीएफ व जनपद मुजफ्फरनगर:* थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसटीएफ की मेरठ यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा *वर्ष 2007 में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित तथा 15000₹ के इनामिया शातिर अभियुक्त* मनोज उर्फ छोटू उर्फ अजय निवासी मुण्डावर गांधीनगर थाना मुण्डावर जनपद भिवाडी राजस्थान को बकरा मार्किट मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया है. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.* अभियुक्त अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर में रहता था तथा वर्ष 2007 में *घटना करने के पश्चात कार्यवाही के डर से राजस्थान भाग गया था.* व पहचान छिपाने के लिए उसने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया था.

03. *जनपद बलिया:* थाना रेवती क्षेत्र में *दिनांक 28.02.2021 को 04 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा पिकअप ड्राइवर को गोली मारकर अंग्रेजी शराब लदी पिकअप गाड़ी सहित 5000₹ लूटने की घटना का 48 घंटे में अनावरण* करते हुए थाना रेवती पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा पिपरौटा हल्दी मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर लुटेरों- विशाल यादव व धीरज कुमार सिंह निवासीगण थाना रेवती जनपद बलिया व कृष्ण सिंह निवासी भरसौता थाना हल्दी जनपद बलिया को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से 01 लूटी हुई बोलेरो पिकअप गाड़ी व उसमें लदी 115 पेटी अंग्रेजी शराब, लूट के 1600₹ नगद, 01 पिस्टल .32 बोर, 01 तमंचा, कारतूस व 01 बुलेट मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.*

04. *जनपद हापुड़:* थाना गढ़ मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा *शातिर गोकश अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़* में
गौकश सिन्नू व गौकश सोनू निवासीगण ग्राम अटसैनी थाना गढ को *गोली लगने से घायल होकर* इनके साथियों जाहिद व खालिद निवासी ग्राम हसूपुरा थाना गढ के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य फरार हो गए. *गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है.*

05. *जनपद मेरठ:* थाना ब्रह्मपुरी पुलिस की बिजली बंबा बाईपास के पास बाइक सवार *शातिर अपराधियों से हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश* फैसल निवासी तारापुरी थाना ब्रह्मपुरी को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* किया गया है जबकि इसका साथी आरिफ फरार हो गया. *गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस व 01 बाइक बरामद किया गया है.*

06. *जनपद गौतमबुद्ध नगर:* थाना सूरजपुर पुलिस की *शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 25000₹ का इनामिया बदमाश व लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त* हरिशंकर जाटव निवासी बीटा-1 थाना सूरजपुर को *गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार* किया गया है. अभियुक्त पर लूट,चोरी,दुष्कर्म आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं. *अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.*

07. *कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर:* थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा *04 शातिर चोरों-* कन्हैया, राजकुमार, अजय व ओमपाल सभी निवासीगण नई दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिलें व 17 लैपटॉप अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.* अभियुक्तगण कंपनियों के बाहर खड़ीमोटरसाइकिलों तथा कंपनियों से लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करके एक बंद फैक्ट्री में छुपा कर खड़ी कर देते थे तथा डिमांड के अनुसार बेच दिया करते थे.

08. *जनपद बरेली:* थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा शेरगढ़ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान *04 शातिर वाहन चोरों-* दिनेश कुमार, संतोष, दानिश व ललित उर्फ लालता निवासीगण थाना क्षेत्र बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे/निशांदेही से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.*

09. *जनपद बरेली:* थाना किला पुलिस द्वारा गढ़ी पुलिस चौकी के सामने *वाहन चेकिंग के दौरान 02 शातिर मादक पदार्थ तस्करों-* फैजान व अफजाल निवासीगण फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को गिरफ्तार करते हुए *उनके कब्जे से 01 स्विफ्ट कार व 500 ग्राम स्मैक पाउडर अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.*

10. *जनपद अलीगढ़:* थाना पिसावा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पलसेड़ा मुंडका चौराहे के पास से *दिनांक 24.02.2021 को हुई डकैती की घटना का वांछित अभियुक्त* कपिल निवासी नेकपुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार करते हुए *उसके कब्जे से डकैती से संबंधित 8800₹ नगद, 02 जोड़ी पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जैकेट, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है.* अभियुक्त पर पूर्व कसे लगभग 02 दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं.

Translate »