पिछले दस वर्षों से बभनी के लिंकमार्गों की दयनीय दशा।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

क्षेत्र के सैकड़ों संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील।

बभनी। तीन वर्ष पूर्व बभनी अंबिकापुर मुख्यमार्ग जो गडड्ढों में तब्दील हो चुका था दस किलोमीटर की दूरी तय करने पर घंटों लग जाते थे गांव के लोग बाजार जाने के लिए संपर्क मार्गों की संपर्क मार्गों के माध्यम से चले जाते थे लेकिन बाकी लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा था रात में बड़ी-बड़ी ओवरलोड ट्रकें पीकअप ट्रैलर भी संपर्क मार्गों की सहायता से आना-जाना भी शुरु हो गया यहां तक कि छोटी गाड़ियों के लोग भी बभनी डगडऊआटोला से होकर डूभा निकलती थीं लोग कई संपर्क मार्गों का सहारा लेकर निकलने के प्रयाश में लगे रहते थे जिससे संपर्क मार्गों के हालात बदल चुके हैं सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं लोगों ने लगातार कई बार प्रर्दशन भी किया परंतु किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो सकी जिससे लोग निराशा जताते हुए शांत हो गए क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना है कि लगातार हो रहे खनन से बड़ी-बड़ी ओवरलोड ट्रकें ट्रैक्टर हाईवा के चलने से सड़कें खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं लोगों के अंदर हमेशा दुर्घटना का भय बना होता है सरकार बनते ही गड्ढामुक्त सड़क का ऐलान किया गया था लेकिन वहीं गांवों के संपर्क मार्ग गड्ढायुक्त हो चूके हैं। जिस बात को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांवों के लिंकमार्गों के मरम्मत कराने की मांग करते हुए यह भी कहा कि यदि सड़कों का मरम्मत नहीं हुआ तो हम सभी धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।

Translate »