बभनी में एडीओ पंचायत व बीडीओ की मांग को लेकर जिलाधिकारी से सौंपा ज्ञापन।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बाबू व तकनीकी सहायक के सहारे होता है 40 ग्राम पंचायतों के आदिवासी व बनवासियों का फैसला – बीके मिश्रा

बभनी। विकास खंड में दस वर्षों से एडीओ पंचायत बीडीओ की स्थाई नियुक्ति नहीं की गई है जिससे विकास खंड के 40 ग्राम पंचायतों का काम अधूरा लटका पड़ा होता है जेई की स्थाई नियुक्ति न होने से कार्यालय का पूरा काम बाबू के जिम्मे होता है जिस बात को लेकर पूर्व पीसीसी सदस्य वीके मिश्रा ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर ब्लाक में एडीओ पंचायत वीडीओ जेई के स्थाई नियुक्ति के लिए मांग किया है। बीके मिश्रा ने बताया कि विकास खंड में 40 ग्राम पंचायतों के आदिवासी व बनवासियों के भाग्य का फैसला बाबू व तकनीकी सहायक के मिलीभगत से होता है जिससे करोड़ों रुपए का घोटाला किया जाता है रमेश रौशन ओम प्रकाश सिंह मनोज पांडेय समेत अन्य प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने बताया कि ऐसा कोई गांव नहीं है जहां आठ-आठ महीने से मनरेगा मजदूरी बकाया न हो ऐसा कोई गांव नहीं हैं जहां आवास व शौचालय मानक के अनुरूप पूर्ण बने हों इसके अतिरिक्त सिंचाई कूप बावली जेसीबी से खुदवा दिए जाते हैं जो वर्ष भर के अंदर ही ध्वस्त हो जाते हैं सीसी रोड गौशाला सामुदायिक शौचालय मामले में व्यापक पैमाने पर घोटाला किया जाता है 30 से 35 फीसदी ब्लाक की विभिन्न कंपनियां लेती हैं। जिस मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत व जेई की स्थाई नियुक्ति कराई जाएगी और वरिष्ठता क्रम में कार्यरत पंचायत अधिकारियों को अपने मूल पद पर स्थानांतरित किया जाएगा और वरिष्ठता क्रम में आने वाले ग्राम विकास अधिकारियों को ही चार्ज दिया जाएगा।

Translate »