
संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में किया गया सम्मानित
गुरमा सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के गुरमा वार्ड 9 के राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी इन्द्रदेव कन्नौजिया पुत्र राजकुमार कनोजिया को संत गाडगे मिशन एवं संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ0. भीमराव अम्बेडकर व संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि कोरोना वायरस के महामारी लॉक डाउन के दौरान अपने गुरमा नगर पंचायत के खेल मैदान में अपने रियाज के साथ इस क्षेत्र के गरीब निरीह प्रतिभान खिलाड़ी बच्चों को अपने पूरे खाली समय में एक टाइम टेबल के अन्तर्गत नि:शुल्क कोचिंग के साथ खेल के पूरे कपडे से लेकर कीट की ब्यवस्था देकर माक्स वितरण से लेकर तमाम समाजसेवी सम्बन्धित कार्य करते चले आ रहे थे। जिससे राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी उच्च स्तर के खिलाड़ी भी इनका हर तरह से मदत करते चले आ रहे थे। इनके अच्छे कार्यो को देखते हुए संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के तमाम बड़े आफिसर अधिकारियों समेत प्रयागराज विधायक, उन्नाव विधायक एवं आयोजक बह्मा प्रकाश व दिल्ली युनिवर्सिटी प्रोफेसर डॉ. चन्द्रकांता माथुर व मनीष कन्नोजिया के द्वारा इन्द्रदेव कन्नौजिया को सम्मानित किया गया।
इनके उज्जवल भविष्य के लिए सभी लोगों ने कामना किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal