बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ड्रेस बिस्कुट व पाठ्यसामग्री का किया वितरण।
बभनी। विकास खंड के बड़होर गांव में शनिवार को जीवन आशा फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में गरीब बच्चों के पढ़ने को लेकर आगे खड़ा हुआ और गांव-गांव में जाकर बच्चों को पढ़ने के लिए पाठ्य सामग्री ड्रेस व बिस्कुट तेल साबुन समेत अन्य चीजों का वितरण किया।अपने कार्यक्रम के दौरान जिला कोआर्डिनेटर अशोक केशरी व अमित विश्वकर्मा ने कहा कि दूर आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना महामारी के कारण यहां काफी लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण गरीब अविभावक
अपने बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं जिसके लिए उनके आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने का काम जीवन आशा फाऊंडेशन नि: शुल्क करेगा और हर गांव में एक प्राईवेट अध्यापक रखा जाएगा जो बच्चों को जाकर उचित शिक्षा दे सके दक्षिणांचल के क्षेत्रों में हमारा काम लगातार चल रहा है और अनवरत चलता रहेगा जिससे क्षेत्र के कुछ कम पढ़े-लिखे लोग भी अपने बच्चों को पढ़ाने में जागरुक हो सकें।