
प्रतिकरात्मक फ़ोटो
सोनभद्र।मुख्य अभियंता(वितरण) वाराणसी क्षेत्र पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमटेड के समस्त अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में तकनीकी-2 (टीजी-2)से कार्यालय में कार्य न कराये।बताते चले कि मुख्य अभियंता वाराणसी पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमटेड ने समस्त अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधीक्षण अभियन्ता पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमटेड के अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया है कि टीजी-2 से कार्यालय के कार्य लिये जा रहे है।आपको निर्देशित किया जाता है कि कृपया सुनिश्चित करे कि टीजी-2संवर्ग का कोई भी कर्मचारी किसी भी कार्यालय से सम्बद्ध न किया जाय।28 फरवरी 2021 के उपरांत किसी भी टीजी-2 के कार्यालय से सम्बद्ध पाये पाए जाने पर उसके लिये अधीक्षण अभियंता पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal