कोन मे सम्पन्न हुआ किसान महापंचायत *भाजपा के शासन काल मे मंहगाई चरम सीमा पर पहुच चुकी -राजेश द्विवेदी

कोन/सोनभद्र- कोन ब्लॉक में आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने लगाया किसान महापंचायत जिसमे मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र तिवारी प्रदेश काग्रेस कमेटी सदस्य व राजेश द्विवेदी रहे ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा भाजपा कहती है काग्रेस ने 60 वर्षों में क्या किया की सोनभद्र में 12 हजार मेगा वाट विजली बनाने काम कांग्रेस ने किया भारतीय जनता पार्टी भूख का व्यापार कर रही है, मुझे गर्व है कंग्रेस पार्टी पर कि 31 वर्षो से प्रदेश में सरकार नही लेकिन आज भी जन चौपाल में मौजूद है वही जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कमलेश ओझा जी ने कहा पेट्रोल डीजल के महगाई पर सरकार से जबाव मांग हमारी सरकार थी डीजल 56 रुपये था।आज सरकार हमारी सुनने को तैयार नहीं। उन्होंने ने कहा अब जागने का समय गया है इसी बीच प्रदेश काग्रेस कमेटी सदस्य राजेश द्विवेदी ने कहा कि कोन कि धरती ने बहुत नेता दिया है भाजपा आवाज को दबाती है किसानों के लिए कनहर परियोजना जैसे योजना को गति नही दे रही है प्रदेश सरकार की योजना धरातल पर कार्य नही कर रही है जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों व आम आदमी तक नही पहुच पा रहा है मदन गुप्ता व कोन नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल के नेतृत्व में किसान महापंचायत सम्पन्न हुआ।सभा का संचालन पुर्व महासचिव विनयकान्त चतुर्वेदी ने किया इस मौके पर कौशलेश पाठक ,राजकुमार पटेल,अरबिन्द सिंह, अमल जायसवाल, विजय कुशवाहा, रामगढ सतीश भाटिया कार्तिक उरांव, भीमसेन गुप्ता, राममूर्ति गुप्ता, सैकड़ों किसानों ने महापंचायत में उपस्थित रहे।

Translate »