
शक्तिनगर सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली में स्वामी विवेकानन्द जयंती-2021 युवा दिवस के रूप में मनायी गयी थी। युवा दिवस के उपलक्ष्य पर सिंगरौली विद्युत गृह आवासीय परिसर में संचालित महात्मागांधी काशी विद्यापीठ में अध्ययनरत कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन कला संकाय के प्रभारी मदनलाल के नेतृत्व में करायी गयी। इस प्रतियोगिता में कला संकाय के छात्रों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। छात्रों की सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन का दायित्व मदन ने अपने सहयोगी छात्रों के साथ किया ।
प्रतियोगिता के प्रथम विजेता मुकेश तिवारी रहे। अष्विनी तिवारी द्वितीय, तृतीय पुरस्कार श्याम सुन्दर तिवारी के साथ चार छात्र सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित हुए।
पुरस्कार वितरण के अवसर मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली देवाशीष चट्टोपाध्याय एवं स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छात्रों द्वारा तैयार पेन्टिग का अवलोकन किया तथा छात्र की पेन्टिग सराहना की । इस मौके पर अपने संक्षिप्त सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि कला सांस्कृतिक समृद्वि को बढाती है और एनटीपीसी द्वारा अपने सामाजिक दायित्व में कला के विकास एवं संरक्षण तथा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए यह पहल किया गया है। उददेष्य से सभी छात्र-छात्राओं को अपने हुनर में और निखार लाने की सलाह देते हुए इस हुनर में रोजगार की अपार संभावनाएं बतायी तथा कई एक चित्रकारों के उदाहरण भी रखें । महाप्रबंधक सी एस श्रीनिवास ने कहा कि कला से दूनिया को बदला जा सकता है। महाप्रबंधक सोमनाथ चटटोपाध्याय ने कहा कि कला हमारे जीवन को सुंदर बना देती है। प्रतियोगिता की पृष्ठ भूमि के साथ कार्यक्रम का संचालन आदेश पाण्डेय, प्रबंधक मानव संसाधन-राजभाषा द्वारा किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मौके पर श्री श्रीनिवास महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, शोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक एफ.एम. बी.एन.झा, महाप्रबंधक मेन्टीनेंस उपस्थित रहे तथा छात्र-छात्रओं की कला को बेहतर प्रयास बताया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों ने भी अपने विचार अभिव्यक्ति के क्रम में नकद पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा इस पुरस्कार राषि से केवल-केवल चित्रकला की सामग्री क्रय की इच्छा व्यक्त किया। श्री असीम षेखर ,वरिष्ठ मानव संसाधन के आभार ज्ञापन से पुरस्कार वितरण सम्पन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal