समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा को एडीओ पंचायत संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर ब्लॉक कर्मियों समेत प्रधानों में हर्ष है ,ग्राम प्रधान दिघुल व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने कहा कि कि रविदत्त मिश्रा जैसे काबिल अफसर आज के जमाने मे बहुत कम देखने को मिलते है ,इनके दुद्धी ब्लॉक का कार्यभार संभालते ही यहां के गांवों में विकास कार्य मे तेजी देखने को मिली ,ये सक्रिय अधिकारी होने के साथ ही साथ लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त भी है जो कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करते| इन्हें एडीओ पंचायत संघ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर मुझे हर्ष है और मैं प्रधान संघ की तरफ से इनका स्वागत करता हूँ,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ने कहा कि एडीओ पंचायत संघ ने जो जिम्मेदरी हमे सौपी है उसका निर्वहन मैं पूर्णतः ईमानदारी से करूँगा और पंचायत संघ के हर सदस्य व पदाधिकारियों की आवाज बुलंद करूँगा |इस मौके पर सप्लायर गोरखनाथ ,सफाई कर्मी जय प्रकाश , राजेश कनौजिया ,राधेश्याम, रामनाथ आदि मौजूद रहें|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal