50 मौन बॉक्सो से लगभग 1400 किलोग्राम मधु का उत्पादन कर 1.5लाख कमाया

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*

वाराणसी। आदर्श विकासखंड सेवापुरी में नीति आयोग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अभियान के अंतर्गत सुरेश कुमार निवासी ग्राम दौलतिया, विकासखंड ,सेवापुरी द्वारा वर्ष 2017 में मधुमक्खी पालन 10 मोन बॉक्स/मोन वंश से शुरू किया गया। वर्तमान समय में 50 मौन बॉक्स उद्यान विभाग से विभाग 40% के अनुदान पर प्राप्त हुआ । इन 50 मौन बॉक्सो से लगभग 1400 किलोग्राम मधु का उत्पादन हुआ और साल भर में रुपया 1.5लाख की बचत हुई । जिससे उनके परिवार की आय में वृद्धि हुई।
सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत मौन पालन तकनीकी पर सुरेश कुमार ने सात दिवसीय प्रशिक्षण लिया तथा दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय गोष्ठी में भी प्रतिभाग किया इसके अतिरिक्त सुरेश कुमार द्वारा 3 दिन का प्रशिक्षण लखनऊ में भी प्राप्त किया गया है। उक्त प्रशिक्षण से सुरेश कुमार को मधुमक्खी पालन में बहुत सहयोग प्राप्त हुआ और उनके परिवार की आय बढ़ी है। ऐसे ही सेवापुरी के बहुत सारे किसान उद्यान विभाग,कृषि विभाग और अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं,जिससे उनके आय में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

Translate »