बल करनपुर गांव में केपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
फूलपुर प्रयागराज
फूलपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बल करणपुर दीवानगंज गांव में कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल की ओर से केपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया टूर्नामेंट में अधिकतम 13 वर्ष के खिलाड़ी ही प्रतिभा कर सकते हैं टूर्नामेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में आए सुशील कुमार गौतम जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन मैच कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल बल करणपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगिया शेखपुर के बीच खेला गया जोगिया शेखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और बल्लेबाजी का न्योता पाकर उत्तरी कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में और लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोगिया शेखपुर की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 17 रन ही बना पाई केशव कुमार ग्राम प्रधान पालनपुर विद्यालय के संरक्षक सोमनाथ यादव प्रबंधक रूपनाथ यादव प्रधानाचार्य एके यादव चंचल पांडे शिव बहादुर रामजतन विनोद पटेल वसीम अहमद निजामुद्दीन समस्त स्टाफ व दर्शक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal